लेखनी कहानी -24-May-2022

#प्रतियोगिता
विषय :--स्वैच्छिक ।

बालगीत।

शीर्षक:- मेरी मम्मी-पापा अच्छे,
×××××××××××××××××××××

मेरी मम्मी-पापा अच्छे,
कहते तुम हो सुन्दर बच्चे।1।

प्रातकाल में हमें जगाते,
योग सिखाते पाठ पढ़ाते।2।।।

कैसे स्वस्थ निरोग रहें हम,
छूकर चरण प्रणाम कहें हम।3।

ऋषि-मुनि की पावन सन्तान,
 भरत-- भूमि  का  गायें गान।4।

राष्ट्र-धर्म की राह दिखाते,
बच्चों का बलिदान बताते 5।

सुन्दर,स्वच्छ सहज परिवेश,
अपना प्यारा भारत देश।6।

करें देश-हित में हर काम,
ऊॅचा करें देश का नाम।7।

रचना मौलिक एवम् अप्रकाशित।

हरिश्चन्द्र त्रिपाठी 'हरीश',
रायबरेली (उप्र) 229010
9415955693

   23
9 Comments

madhura

02-Feb-2025 09:56 AM

v nice

Reply

वाह जी वाह लाजवाब लाजवाब

Reply

shweta soni

16-Jul-2022 11:02 PM

बहुत सुंदर

Reply